कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए स्कूल और व्यवासायिक प्रतिष्ठानों ने दिये 45 लाख रुपये


युवा शक्ति टीम 
-
हावड़ा : मध्य हावड़ा स्थित बंग्ला माध्यम की एक विद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपये की दान राशि भेज की है। नरसिंह दत्ता रोड स्थित तारा सुंदरी बालिका विद्यालय की ओर से यह राशि सहकारिता मंत्री अरुप राय को दिया गया। बुधवार सुबह विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव अरुप राय के घर गये और उन्हें इस राशि की चेक प्रदान की। इसके अलावा शिवपुर को.आपरेटिव बैंक, बाल्टीकुड़ी को.आपरेटिव बैंक तथा विभिन्न व्यवासायिक प्रतिष्ठानों की ओर से कुल 30 लाख रुपये से अधिक की राशि की चेक अरुप राय को प्रदान दिया गया।


मंत्री अरुप राय ने कहा कि आज देश संकट की दौर से गुजर रहा है ऐसे में हावड़ा जिला के लोग जिस साहस और कर्तब्य का परिचय दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हावड़ा के कई संस्थानों व विद्यालय की ओर से 45 लाख से अधिक की राशि दी गयी है। कोरोना से मुकाबले के लिए इस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया जायेगा।
Previous Post Next Post