आम आदमी के लिए राहत की खबर, खुदरा महंगाई दर घटकर 6.58 फीसदी हुई


महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर आई है. लगातार 7 महीने तक महंगाई दर में इजाफा के बाद फरवरी में गिरावट दर्ज की गई. फरवरी महीने में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा महंगाई दर घटकर 6.58 फीसदी पर आ गई है.

आम आदमी को बड़ी राहत

दरअसल 12 मार्च को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर जनवरी में 7.59 फीसदी थी जो फरवरी में घटकर 6.58 फीसदी हो गई. फरवरी में कोर इनफ्लेशन 4.1 फीसदी रहा जो जनवरी में 4.8 फीसदी था. हालांकि फरवरी 2019 में खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी थी.

सब्जियां हुईं सस्ती

खाद्य महंगाई में कमी आने के कारण फरवरी 2020 में खुदरा महंगाई दर घटी है. जनवरी में खाद्य उत्पादों पर महंगाई दर 13.63 फीसदी थी, जो फरवरी में घटकर 10.81 फीसदी हो गई. सब्जियों की महंगाई फरवरी में 31.61 फीसदी रही, जबकि जनवरी में यह 50.19 फीसदी थी. तब इसके बढ़ने के पीछे प्याज का महंगा होना था.

मीट और फिश की कैटेगरी में महंगाई दर फरवरी में 10.2 फीसदी रही जो जनवरी में 10.5 फीसदी थी. फ्यूल और लाइट कैटेगरी की बात करें तो फरवरी में इसकी महंगाई दर बढ़कर 6.36 फीसदी रही. इससे पहले जनवरी में यह 3.66 फीसदी थी.

IIP की ग्रोथ 2 फीसदी रही

इसके अलावा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने गुरुवार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शंस (IIP) का आंकड़ा जारी किया है. NSO के मुताबिक जनवरी में IIP की ग्रोथ 2 फीसदी रही है. एक महीने पहले के मुताबिक इसकी ग्रोथ 0.1 फीसदी बढ़ी है.

गौरतलब है कि जनवरी-2020 में देश की खुदरा महंगाई दर 6 साल के उच्चतम स्तर पहुंच गई थी. इससे पहले मई 2014 में 8.33 फीसदी थी.

Previous Post Next Post