कोरोना संकट: मजदूर के माथे पर पुलिस ने लिखा- मैंने लॉकडाउन तोड़ा, दूर रहें


कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन इसी दौरान पुलिस कुछ ऐसे काम कर जाती है, जो उसके रवैये पर सवाल खड़ा कर देता है.

'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है'

मध्य प्रदेश के छत्तरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को कुछ मजदूर सड़क पर मिल गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छत्तरपुर के गौरीहार में महिला सब इंस्पेक्टर ने सड़क पर मौजूद एक मजदूर को पकड़कर उसके माथे पर लिख दिया, "मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना". मजदूरों ने कहा कि वे काम से घर लौट रहे थे.


सब इंस्पेक्टर के इस एक्शन पर जिले के एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ पुलिस के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है.

एसपी सौरभ कुमार ने कहा, "इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ नियमों के मुताबिक एक्शन लिया गया है." बता दें कि मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है.

Previous Post Next Post