पंजाबी स्टाइल का बंद गले का कोट और धोती, ये था नोबेल पुरस्कार ग्रहण करने वाले डॉक्टर विनायक बनर्जी आउटफिट. स्वीडन के स्टॉकहॉम कंसर्ट हॉल में मौजूद सभी पुरुष जहां सूट में थे वहीं भारतीय मूल के बनर्जी और नीली साड़ी पहने उनकी पत्नी इस्थर डुफ्लो अपनी इसी आउटफिट की वजह से यहां सबसे अलग दिखाई दे रहे थे.
इस यादगार पल के वक्त बनर्जी की मां, उनके बेटे भाई समेत उनके कुछ दोस्त भी वहां पर मौजूद थे. इन दोनों के इस आउटफिट ने जहां कंसर्ट हॉल के लोगों को चौंकाया होगा वहीं हर भारतीय को गर्व करने का मौका भी दे दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पोशाक ने बता दिया कि भारतीय कहीं भी रहें लेकिन अपनी मूल सभ्यता और संस्कृति का निर्वाहन करना नहीं भूलते.
आपको बता दें कि इस मौके को यादगार बनाने के लिए हजारों किमी दूर कोलकाता की प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी ने एक थ्री डी वाल बनाई थी, जिसमें 1998 में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अमर्त्य सेन और बनर्जी को दिखाया गया था.
भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी डुफ्लो को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि अभिजीत की मां भी अर्थशास्त्री हैं.