ऑस्कर से बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय'


ऑस्कर के लिए भारत की ओर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फ़िल्म गली ब्वॉय नॉमिनेटेड हुई थी. हालांकि, यह फ़िल्म 92वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है. जोया अख्त़र की फ़िल्म ने टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाई. 'गली ब्वॉय' को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था.

फिल्म 'गली बॉय के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है. आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'लगान ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी. इससे पहले 1958 में 'मदर इंडिया और 1989 में 'सलाम बॉम्बे ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के इस फिल्म की बात करे तो ये एक रैपर की कहानी है जो अपनी गायकी से खूब नाम कमाना चाहता है. लेकिन पारिवारिक और आर्थिक स्थितियों से लड़ते हुए वो कैसे अपना नाम बनता है ये पूरी फिल्म उसी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद की भूमिका निभाई है.

Previous Post Next Post