खराब दौर में गुजर रही देश की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी चरम परः प्रियंका


रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलेते हुए कहा कि हमें देश बचाना है. प्रियकां गांधी वाड्रा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में समानता का अधिकार नही बचा. देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर में गुजर रही है. भाजपा के 6 साल के शासन में बेरोज़गार बढ़ी है. 

उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम लोगों को संबोधित कर रहे हैं. रैली में शामिल होने के लिए हरियाणा, यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. 

रामलीला मैदान में होने वाली रैली में उसके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार होगी. लेकिन कांग्रेस इसके सहारे दिल्ली की राजनीति को साधने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इस विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस पार्टी देश में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था में मंदी और संकटग्रस्त किसानों की समस्या को उजागर करेगी.
Previous Post Next Post