रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुईं सिंगर रानू मंडल अब चर्चा में बनीं रहती हैं. हालांकि फिलहाल रानू मंडल अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. वहीं अब रानू मंडल का एक वीडियो काफी ट्रोल किया जा रहा है.
इस वीडियो में रानू मंडल बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के गाने 'फैशन का है ये जलवा' गाने पर रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. इस दौरान रानू मंडल रैंप वॉक करते हुई मुस्कुरा रहीं हैं. वहीं रैंप वॉक के दौरान उनके साथ मेक-अप आर्टिस्ट संध्या थीं.
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स रानू मंडल के इस वीडियो का काफी ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब रानू मंडल को ट्रोल किया गया हो. अपने मेकअप को लेकर रानू मंडल को काफी ट्रोल किया गया है. उनके मेकअप की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें रानू मंडल का मेकअप काफी डरावना था.
इससे पहले रानू मंडल का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उस वीडियो में रानू मंडल अपने एक फैन पर भड़क गईं थी. दरअसल, रानू मंडल की फैन रानू के साथ तस्वीर लेना चाहती थीं और उस दौरान फैन ने रानू मंडल को छूने की कोशिश की, इस पर रानू भड़क उठी थीं.