'आपकी वर्दी भी उतर सकती है', थानेदार को केंद्रीय मंत्री ने लगाई क्लास


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में एक पुलिस अधिकारी पर भड़क गए. अश्विनी चौबे बक्सर के डुमराव में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस एक व्यक्ति ने अश्विनी चौबे से कहा कि डुमराव थाना के एएसआई ने उनका नाम गुंडा रजिस्टर में डाल दिया है.

शिकायत सुनने के बाद अश्विनी चौबे ने पुलिस अधिकारी को तलब किया और उनकी खूब क्लास लगाई. चौबे ने यहां तक कह डाला कि आप पदाधिकारी हैं तो क्या हुआ आपकी भी वर्दी उतर सकती है.

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या आम आदमी भी उन्हें गुंडा नजर आता है? चौबे ने कहा कि जो गुंडा है उस पर तो पुलिस में कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है, लेकिन निर्दोष लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.
बाद में केंद्रीय ने कहा कि ये मामला 2003 का है. जब बीजेपी और दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों को तत्कालीन प्रशासन ने गुंडा करार दिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को कहा कि किसी को गुंडा कहना सही नहीं है.
Previous Post Next Post