तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- CM नीतीश में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं


आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं है. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए हर बार किसी न किसी सहारे की जरूरत रहती है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री जी कहते है मुझे कुछ नहीं आता? ठीक है चाचा, कुछ नहीं आता फिर क्यों मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया? मेरे विभागीय कार्यों को देखकर क्यों बेचैनी होने लगी थी? अगर आपको नेता प्रतिपक्ष के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने में मानसिक सुख प्राप्त होता है, तो कृपया आप ऐसा प्रतिदिन करिए.'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'माफ करिए चाचा जी, मेरी उम्र भले ही कम हो लेकिन आपकी तरह मैंने नीति, सिद्धांत और विचार का सौदा करना नहीं सीखा. आप 15 साल से CM है फिर भी आपमें अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है. आप विचार कीजिए क्या कमी है कि सदैव आपको बैसाखी की जरूरत होती है? इसपर भी जनता का ज्ञानवर्धन कीजिए.'


इसके अलावा तेजस्वी यादव ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दावे पर भी कटाक्ष किया. साथ ही सुशील मोदी को अफवाह मास्टर बताया था. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, '15 साल राज करने के बाद अफवाह मास्टर कह रहे हैं कि बिहार गरीब राज्य है. नीतीश सरकार खुद विफलताएं स्वीकार कर अपनी प्रचंड नाकामी की गवाही अपनी ही जुबानी दे रही है. बिहार में लोगों को नमक-रोटी तक नसीब नहीं हो रही है और ये महोदय टीवी पर बिस्कुट-केक खाने की परी-कथाएं सुना रहे हैं.'
Previous Post Next Post