GST COUNCIL MEETING: वार्षिक रिर्टन की समयसीमा बढ़ी


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए आधार के जरिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन का फैसला लिया गया. इसके अलावा जीएसटी एंटी-प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी के कार्यकाल को भी 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की मीटिंग के बारे में कहा कि नई सरकार के गठन के बाद आज की जीएसटी परिषद की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में कर्नाटक, मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों के मंत्री आए थे. 

फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि जो व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, वह अपने आधार नंबर का उपयोग करके ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से जीएसटीएन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर सकता है और जीएसटीएन पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकता है.

Previous Post Next Post