एग्जिट पोल का दावा- इस बार फिर मोदी सरकार


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जनता ने अपना मत दे दिया है. रविवार को अंतिम चरण के चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा करवाये गये एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की एक बार फिर वापसी हो रही है. करीब पांच एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. 

वहीं, कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को  130 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. 2014 में एनडीए को 336, यूपीए को 60 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं. लोकसभा की 542 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए. वैसे केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यह तो 23 मई को ही स्पष्ट होगा, जब नतीजों की आधिकारिक घोषणा होगी. 

 टाइम्स नाऊ चैनल पर प्रसारित दो एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306  सीटें मिलने की संभावना है, जबकि यूपीए को 126 से 132 सीटें  मिल सकती हैं. सी-वोटर-रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 287 और  यूपीए को 128 सीटें मिलने की संभावना है. 

हालांकि, नेक्सा-न्यूज एक्स ने एनडीए को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. इसने यूपीए को  164 सीटें दी हैं. न्यूज 18 पर आये सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 292  से 312 सीटें मिलेंगी, जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है. 

नीलसन के पोल में भी एनडीए को 277 सीटें मिलती दिख रही है, जो बहुमत से पांच ज्यादा है. यूपीए को 130 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 137 सीटें मिलती दिख रही हैं.   

कई  एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है. कुछ एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा  को 40 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. 2014 में भाजपा को 80 में से 73 सीटें मिली  थीं. हालांकि, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में भाजपा की सीटें बढ़ने का अनुमान है.
Previous Post Next Post