पूर्व डीसी राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार


शारधा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने आज उन्हें गिरफ्तारी से दी गयी अंतरिम सुरक्षा को रद्द कर दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि कुमार को गिरफ्तारी से छूट देने संबंधी पांच फरवरी का आदेश आज से सात दिनों के लिए लागू रहेगा ताकि वह कानूनी उपायों के लिए सक्षम अदालत में जा सकें. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने सीबीआई से कहा कि वह मामले में कानून के अनुसार काम करे.

गौरतलब है कि राजीव कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने शारधा चिटफंड मामले में सुबूतों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. कोर्ट ने यह फैसला आज उनसे पूछताछ के लिए दायर सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. कोर्ट ने  राजीव कुमार को कानूनी सलाह लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

Previous Post Next Post