लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मथुरापुर में सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में निर्वाचन आयोग अनोखा निर्देश दे कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आयोग नरेंद्र मोदी के पास बिक चुका है.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि कल रात हमें पता चला कि भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी, ताकि हम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद कोई सभा नहीं कर सकें. मोदी ने हम पर जो आरोप लगाये हैं, उन्हें साबित करें. वरना, मैं उन्हें जेल में डाल दूंगी. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था थी, अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों बिक चुका है. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं. मैं सच कहने से डरती नहीं हूं.
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि अमित शाह की मौजूदगी में ही भाजपा समर्थकों ने मूर्ति तोड़ी है, इसके सबूत उनके पास हैं. अमित शाह मूर्ति तोड़ने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा रहे हैं, वह इसे साबित करें, अन्यथा उन्हें उठक-बैठक करनी चाहिए.