नहीं रहीं 'अम्मा', अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, PM मोदी चेन्नई रवाना



सारांश

जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को मैसूर में मांडया ज़िले के मेलुरकोट गांव में हुआ था.
  1.   जयललिता के पिता की मृत्यु जब हुई, वे सिर्फ़ दो साल की थीं.
  1. पढ़ाई में अच्छा करने के बावजूद उनकी माँ ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया.
  1. उन्होंने दक्षिण भारत में उस दौर के लगभग सभी सुपरस्टारों, मसलन, शिवाजी गणेशन, जयशंकर, राज कुमार, एनटीआर यानी एन टी रामाराव और एम जी रामचंद्रन यानी एमजीआर के साथ काम किया.
  1. जब एम जी रामचंद्रन राजनीति में आए, जयललिता को भी साथ ले आए. 1982 में उन्होंने अन्ना द्रमुक की सदस्यता ग्रहण की और 1983 में पार्टी की प्रचार प्रमुख बन गईं और विधायक भी.
  1. 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद हुए चुनावों में जयललिता ने कांग्रेस से चुनावी समझौता किया और 234 में से 225 सीटें जीत लीं. वे मुख्यमंत्री बनीं.
  1. जयललिता चार बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं.
  1. इस साल सितंबर से वे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं.
  1. रविवार शाम को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.
  1. सोमवार देर रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया.

Previous Post Next Post