ममता ने गुलाम अली को आमंत्रित किया


कोलकाता : शिव सेना के कड़े विरोध के चलते गजल सम्राट गुलाम अली की मुम्बई में प्रस्तावित कंसर्ट रद्द होने की घटना को दुखद करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें कोलकाता में कंसर्ट करने के लिए आमंत्रित किया है. अली भारतीय गजल सम्राट जगजीत सिंह की ७५वीं जयंती के मौके पर आयोजित कंसर्ट में हिस्सा लेने वाले थे.  सोशल मीडिया ट्वीटर पर ममता ने संदेश देते हुए अली से अपील की है कि राज्य सरकार उन्हें कोलकाता में कंसर्ट करने के लिए वेन्यू उपलब्ध कराएगी. वे अपना शो यहां कर सकते हैं. कोलकाता में उनका स्वागत है. 

उन्होंने कहा है कि संगीत व कला की सीमा नहीं होती है. संगीत दिल की  ध्वनी है. इससे पहले पाकिस्तानी गजल सम्राट गुलाम अली मुम्बई तथा पूणे में गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में आयोजित कंसर्ट में परफार्म करने वाले थे लेकिन शिव सेना की धमकी के बाद आयोजकों ने कंसर्ट को रद्द करने का फैसला किया था. सेना ने कहा था कि सीमा पर आतंकी हिंसा के साथ संगीत को इजात नहीं दी जा सकती है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुलाम अली को दिल्ली में कंसर्ट करने का आमंत्रण दिया था. इस बीच संगीत प्रेमियों के साथ ही स्वयं गुलाम अली ने भी धमकी की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए काफी दुखद है. जगजीत सिंह मेरे लिए भाई के समान थे. उनकी याद में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी खुशी मिलती लेकिन इस घटना से मैं काफी निराश हूं.
Previous Post Next Post