ग्यारह बूथों पर मतदान आज,विधाननगर, आसनसोल व बाली में मतगणना कल


युवा शक्ति संवाददाता

कोलकाता: विवाद के बीच अस्थाई चुनाव आयुक्त आलापन बनर्जी ने दो निगमों के ११ बूथों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने घोषणा किया कि विधाननगर, आसनसोल व बाली नगर निगमों के चुनाव की मतगणना शनिवार(१० अक्टूबर) को होगी. विरोधी दलों की आपत्ति तथा कानूनी विशेषज्ञों की आलोचना के बीच संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आलापन बनर्जी ने कहा कि संबद्ध जिला के कलक्टरों, पुलिस सुपर तथा पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करने तथा रिपोर्ट देखने के बाद पुनर्मतदान व मतगणना का फैसला लिया गया है. इस बीच विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हासीम अब्दुल हलीम ने अस्थाई चुनाव आयुक्त के आदेश को असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि अस्थाई आयुक्त को इतने अहम फैसले लेने का हक नहीं है. 

अस्थाई चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिन दो निगमों के ११ बूथों पर शुक्रवार को मतदान होगा, उनमें विधाननगर के ४ वार्डों के ९ तथा आसनसोल के २ वार्डों के २ बूथों पर पुनर्मतदान होंगे. मतदान सुबह ७ बजे से दोपहर बाद ५ बजे तक होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों जिला के कलक्टरों तथा पुलिस सुपर ने मतदान के लिए उपयुक्त माहौल की गारंटी दी है तथा सभी जरूरी तैयारी पूरी करने का भी भरोसा दिया है जिसके बाद यह फैसला लिया गया. अलापन ने स्पष्ट किया कि विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त फुटेज की जांच के बाद पता चला है कि बूथों व बाहर की तस्वीर अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि कुछ टीवी चैनलों ने जो तस्वीर दिखाई है, वह बूथों के अंदर की तस्वीर से मेल नहीं खाता है. लेकिन पर्यवेक्षकों तथा अन्य संस्थानों से मिली जानकारी के आधार पर पर आसनसोल के ४ वार्डों के ९ बूथोंतथा आसनसोल के २ वार्डों के २ बूथों पर पुर्नमतदान कराने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि विधाननगर, आसनसोल तथा हावड़ा के बाली चुनाव के मतों की गणना १० अक्टूबर को होगी. इससे पहले आलापन ने विधाननगर, बर्दवान तथा हावड़ा के जिला कलक्टर, पुलिस सुपर, पीठासीन अधिकारी, पर्यवेक्षकों तथा अन्य चुनाव अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. उसके बाद अस्थाई चुनाव आयुक्त ने पुर्नमतदान तथा मतगणना का आदेश दिया. 
Previous Post Next Post