संजय कुमार सिंह, माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने किया पदभार ग्रहण



स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल की उपलब्धता को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता 

पटना:माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संजय कुमार सिंह ने  औपचारिक रूप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। विभागीय सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विभाग के वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पदभार ग्रहण के उपरांत माननीय मंत्री को विभाग की प्रमुख योजनाओं, वर्तमान प्रगति और तकनीकी ढाँचे पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, गुणवत्ता-प्रभावित क्षेत्रों में चल रही परियोजनाएँ, जल-गुणवत्ता परीक्षण व्यवस्था और मॉनिटरिंग तंत्र पर जानकारी दी गई।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इस दिशा में “हर घर नल का जल” योजना को और भी सुदृढ़ करने तथा छूटे हुए टोलों में जल्द से जल्द जलापूर्ति योजनाओं का संचालन प्रारंभ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने विभाग के आगामी वर्षों के रोडमैप, पाइपलाइन विस्तार, जलमीनारों की स्थिति और जल-गुणवत्ता प्रयोगशालाओं की क्षमता वृद्धि पर भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान माननीय मंत्री ने “हर घर नल का जल” योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री के स्पष्ट विज़न और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि "विभाग इस विज़न को पूर्ण करने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” 

इस अवसर पर विभागीय सचिव  पंकज कुमार पाल, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव  नित्यानंद प्रसाद, अभय कुमार और अन्य मुख्य अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post