नीतीश कुमार ने बिहार में शांतिपूर्ण और विकासोन्मुख वातावरण स्थापित किया: शीला मंडल



पटना:गुरुवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री  शीला मंडल ने प्रदेशभर से आए आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्टी के प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से संवाद करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और विकासोन्मुख वातावरण स्थापित हुआ है।

 

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व प्रदेश की स्थिति इतनी दयनीय थी कि लोग सूर्यास्त के बाद घरों से निकलने में भी डरते थे, लेकिन आज कानून का राज स्थापित हो चुका है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘2025 में  225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है।समाज के हर वर्ग में हमारे नेता के प्रति गहरी श्रद्धा और अटूट विश्वास है, जो आगामी जनादेश की दिशा पहले ही तय कर चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post