ब्रिटेन के तीन प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से व्याख्यान देंगी ममता


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर्फ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन के कुल तीन प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से व्याख्यान देने के लिए आमंत्रण मिला है। इनमें लंदन का क्वीन मैरी विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्रों का समूह भी शामिल है। मंगलवार को राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में भाषण देंगी। उनका व्याख्यान 'सामाजिक विकास : बाल और महिला सशक्तिकरण' विषय पर होगा। उन्हें केवल मुख्यमंत्री या राजनीतिज्ञ के रूप में ही नहीं, बल्कि लेखिका के तौर पर भी आमंत्रित किया गया है। राज्य सरकार के बयान के अनुसार, इस वर्ष फरवरी में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर ने बंगाल के विकास और प्रगति के नए मॉडल की सराहना करते हुए ममता बनर्जी को अपने अनुभव साझा करने के लिए केलॉग कॉलेज में आमंत्रित किया था।

इसके बाद, इसी महीने की शुरुआत में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र दीप्तेंदु रॉय ने मुख्यमंत्री को सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया। ताजा निमंत्रण सोमवार को लंदन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय के माइल एंड इंस्टीट्यूट की निदेशक सोफिया कोलिग्नन की ओर से आया। चाथम हाउस में होने वाले इस विचार-विमर्श में मुख्यमंत्री को शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के सामने अपनी सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति, राजनीतिक रणनीति और शासन मॉडल पर प्रकाश डालने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post