कोलकाता केस : प्रिंसिपल से पूछताछ, रडार पर 35 लोग


कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और हर तरफ लोग सुरक्षा और न्याय की मांग करने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. हालांकि, इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और सीबीआई ने पूरे 30 लोगों की लिस्ट निकाली है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

9 अगस्त, समय- रात के 3 बजे, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद कुछ ऐसी हालत में माता-पिता को उनकी बेटी मिली की कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को उस हालत में देखें तो उनकी रूह कांप जाए. पूरे देश में इस समय इस रेप केस के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आंदोलन छिड़ा हुआ है. इसी बीच यह मामला अब सीबीआई के हाथों में है.

इस मामले में जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को बताया कि उन्हें संदेह है कि इस अपराध में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स शामिल हो सकते हैं. जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी बताए जिन पर उनको शक है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का संदेह है, उन्होंने हमें आर जी कर अस्पताल में अपनी बेटी के साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न एवं डॉक्टरों के नाम बताए हैं. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने कहा, हमने कम से कम 30 नामों की जांच कर रहे हैं, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे, हमने उनसे पूछताछ शुरू भी कर दी है. सीबीआई ने शुक्रवार को अस्पताल के उस कर्मी और दो पीजीटी डॉक्टर्स को तलब किया जो घटना की रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से घटना के दिन की उनकी मूवमेंट और वारदात के अगले दिन के घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूछे जा रहे है. इतना ही नहीं घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से जो बयान मीडिया में सामने आए वो बयान किस आधार पर दिए गए, उससे जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे है. पीड़ित परिवार ने सीबीआई को दिए बयान में जो बताया है जिससे अस्पताल की भूमिका संदिग्ध होती है उससे जुड़े सवाल भी पूर्व प्रिंसिपल से पूछे जा रहे है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post