बीरभूम: आरजी कर अस्पताल में एक युवा डॉक्टर से रेप-हत्या मामले पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा और कई आंतरिक भ्रष्टाचारों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं इस घटना का विरोध करते हुए भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरजी कर के भ्रष्ट तंत्र को ही हथियार बनाया है. बीरभूम के सिउड़ी में रविवार को एक सभा मंच से दिलीप घोष ने कहा कि वहां बाहर से लड़कियों को लाया जाता है और पोर्नोग्राफी की शूटिंग की जाती है. इस बयान के जवाब में तृणमूल ने कहा कि अश्लीलता के मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही अच्छा बोल सकती है क्योंकि वो उस संस्कृति की आदी हैं.
रविवार को बीरभूम के आमोदपुर में आरजी कर मुद्दे पर भाजपा ने धरना दिया. भाजपा के कार्यक्रम में दिलीप घोष भी पहुंचे. वहां से उन्होंने आरजी कर अस्पताल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजी कर के प्रिंसिपल संदीप घोष असामाजिक हैं. उन्होंने वहां एक गिरोह बना लिया है. लड़कियों को बाहर से लाया जाता था और उनके साथ गलत काम किया जाता है, ब्लू-फिल्म की शूटिंग की जाती है. जो लोग ये बातें जानते थे उन्हें धमकाया जाता था. उनके पास दो रास्ते होते थे, या तो वे इन कुकृत्यों में शामिल हो जाए या मारे जाएं. इस तरह वहां कई लोगों की मौत हो चुकी है.
दिलीप ने पूछा वहां कोई आत्महत्या क्यों करेगा? क्या वह आत्महत्या करने की जगह है? ये बातें शांतनु सेन को मालूम थीं. उन्होंने खुद कहा कि इसमें उनकी बेटी को भी जोड़ा जा रहा था. उन्हें धमकी भी दी जा रही थी. लेकिन वह नेता की बेटी है, तो किसी तरह बच गई. लेकिन ये लड़की साधारण थी, मेरे-आपके घर की बेटी थी. इसलिए उसकी ऐसी परिणति हुई."
Post a Comment