युवा शक्ति न्यूज
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले की बरानगर जूट मिल में गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे आग लग गई। आग फिनिसिंग विभाग में लगी। ईद की छुट्टी रहने की वजह से किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन जूट की सामग्री जलकर खाक हो गई। कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं आग की घटना को लेकर साजिश की आंच उठ गई है।
बरानगर नगर पालिका के मेयर परिषद के सदस्य (स्वास्थ विभाग) रामकृष्ण पाल ने युवा शक्ति को बताया कि आग लगी नहीं है बल्कि प्रबंधन ने आग लगाई है ताकि मिल को बंद की जा सके। उन्होंने बताया कि छुट्टी के दिन ही आग कैसे लग गई जबकि मिल में न मशीन चल रही थी और न ही किसी ने बीड़ी या सिगरेट पी होगी।
मिल बंद रहने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे में मिल में आग लगना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं आग लगने के बाद काले धुंए से आसमान ढंक गया। अग्निशमन की दो गाड़ियों की मदद से आग आधे घंटे में ही नियंत्रण में आ गई।
Post a Comment