सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता खत्म, टूटी 14 साल की शादी


नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की शादी आखिरकार टूट गई. पिछले कई महीनों से इन दोनों के रिश्तों के बीच आई खटास की खबरें लगातार सामने आती रही लेकिन अब इस पर पूरी तरह से विराम लग गया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए सानिया के साथ रिश्ते खत्म होने की खबरों पर जवाब सबके सामने दिया.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ शादी के रिश्ते को खत्म कर दिया है. उन्होंने शनिवार 20 जनवरी को अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. शोएब ने पाकिस्तान की अभिनेत्री के साथ दूसरी शादी कर ली है. सानिया से अलग होने की खबरें अभी खुलकर सामने आई भी नहीं थी कि इन तस्वीरों को साझा कर शोएब ने हर किसी के सवालों को एक दम से खत्म कर दिया.

शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से रिश्ते खत्म करते हुए पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना लिया है. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर शादी के बाद नई जीवन साथी की तस्वीरों को साझा किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post