शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 70,000 के ऊपर खुला


नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और बढ़ते विदेशी निवेश के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. वहीं निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. भारतीय शेयर बाजार में आज भी बढ़त का सिलसिला बरकरार है. आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. आज यानी मंगलवार को 30 अंकों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स ने 92.15 अंकों (0.13%) की तेजी के साथ 70,020.68 के लेवल पर कारोबार की शुरूआत की.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 21.45 अंक (0.10%) की बढ़त के साथ 21,018.55 के लेवल पर खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. जबकि भारती एयरटेल, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर नुकसान में रहे. निफ्टी पर शुरूआती कारोबार में एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर प्रमुख लाभ में रहे. जबकि बीपीसीएल, ओएनजीसी, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल और एलएंडटी के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पिछले दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 102.93 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,928.53 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी यह 27.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 20,997.10 अंक पर बंद हुआ था. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे.अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Post a Comment

Previous Post Next Post