Rajasthan Election Date Changed : अब 23 नहीं 25 को होगी वोटिंग, जानें क्‍यों बदली मतदान की तारीख


राजस्थान : राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख बदल गई है। अब यहां 23 नवंबर नहीं बल्कि 25 नंवबर को चुनाव (Election) होंगे. उल्‍लेखनीय है कि 9 अक्‍टूबर को ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने राजस्‍थान समेत पांच राज्‍यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. राजस्‍थान में 23 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना का दिन तय किया गया था.

गौरतलब है कि देवउठनी एकादशी के चलते 23 नवंबर को बड़ी संख्‍या में शादी समारोह हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने सिर्फ मतदान का दिन 23 नवंबर बदलकर 25 नवंबर कर दिया जबकि मतगणना का दिन पूर्व निर्धारित 3 दिसंबर ही रखा है. राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान की तारीख 23 नवंबर में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के अभ्यावेदन और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के फीडबैक के आधार पर लिया गया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादी समारोह होने के कारण लोगों को मतदान के लिए असुविधा ना हो इसके लिए चुनाव की तारीख बदली है. 23 नवंबर को सामाजिक कार्यों की व्‍यवस्‍तता की वजह से मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं -
अधिसूचना- 30 अक्‍टूबर 
नामांकन-6 नवंबर 
नामांकन पत्रों की छंटनी 7 नवंबर 
नाम वापसी-9 नवंबर 
मतदान-25 नवंबर 
मतगणना-3 दिसंबर 

Post a Comment

Previous Post Next Post