Mukesh Ambani बनें सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडानी को छोड़ा पीछे


Mukesh Ambani Net Worth 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2023) के अनुसार, मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. इस अवधि के दौरान, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2014 में ₹165,100 करोड़ से बढ़कर लगभग ₹808,700 करोड़ हो गई है. यह चार गुना की भारी वृद्धि है.

हुरुन इंडिया और 360 वेल्थ ने आज 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 जारी की है. बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी (61) दूसरे स्थान पर खिसक गए और उनकी संपत्ति में भारी कमी आई. अडानी ₹474,800 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 2023 तक ₹2,78,500 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला ने तीसरे नंबर पर अपना स्थान बरकरार रखा है.

लिस्ट में इनका भी नाम

सूची में शिव नादर 2,28,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद गोपीचंद हिंदुजा और परिवार (Gopichand Hinduja & family) 1,76,500 करोड़ रुपये के साथ 5वें नंबर पर हैं. दिलीप सांघवी 1,64,300 करोड़ रुपये के साथ छठे स्थान पर हैं.

एलएन मित्तल और परिवार (LN Mittal & family) 1,62,300 करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर हैं। राधाकिशन दमानी और परिवार (Radhakishan Damani & family) 1,43,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर हैं.

वहीं, ₹1,25,600 और ₹1,20,700 करोड़ के साथ, कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार (Kumar Mangalam Birla & family) और नीरज बजाज और परिवार (Niraj Bajaj & family ) हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post