IND vs AUS Match: आज ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला, पढ़ें कौन मारेगा बाजी


India vs Australia: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले टीम इंडिया (Team India) अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से घर में वनडे सीरीज खेलने वाली है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (शुक्रवार) को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि इसी साल मार्च में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हार चुकी है. 

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रही हैं. शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल और ईशान किशन सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इतना ही नहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज से लेकर जसप्रीत बुमराह तक ने एशिया कप में धमाकेदारी गेंदबाजी की थी. 

कैसा है बिंद्रा स्टेडियम का रिकॉर्ड

मोहली के पीसीए स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर 26 वनडे मैच खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 मैच जीत चुकी हैं. बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमें 11 बार मैच जीत चुकी हैं. मैदान पर बने एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 265 रनों का है. वहीं दूसरी पारी का एवरेज 228 रनों का है. 

भारत ने बना रखा है सबसे बड़ा स्कोर

मैदान पर बने सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने 392 रनों का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में बना है. बता दें कि यहां ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने मैच जीते हैं, जिसके चलते टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करना चाहती हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड्स

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

Post a Comment

Previous Post Next Post