पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ शुरू पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आज नक्सल प्रभावित चाईबासा के जंगल में शक्तिशाली पांच आईडी बरामद कर अनहोनी को टाल दिया. चाईबासा में महज सात दिन में 35 आईईडी बम बरामद हो चुके हैं.
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने 34 किलोग्राम के इन पांच आईईडी विस्फोटक को मौके पर नष्ट कर दिया. 27 मई से टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थाना स्थित कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन प्रारंभ किया गया है.
इस ऑपरेशन के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा पटातारोब के नजदीक जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए दो आईईडी पहले बरामद हो चुके हैं. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम इचाहातु जाने वाले रास्ते में भी तीन आईईडी लगाए गए थे. इन सभी को बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ सक्रिय हैं. इनकी धरपकड़ के लिए 11 जनवरी से अभियान चल रहा है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन की संयुक्त टीम शामिल है.
Post a Comment