Karan Johar : एयरपोर्ट पर रोके गए करण जौहर, हड़बड़ी में दिखे फिल्ममेकर


बॉलीवुड एंडस्ट्री की कोई भी चर्चा करण जौहर के बिना अधूरी है. चाहे उनकी फिल्मों से जुड़ी कोई बात हो या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई गॉसिप, करण जौहर सुर्खियों में बने रहना अच्छे से जानते हैं. यह निर्देशक जितना अपनी फिल्मों को लेकर सजग रहते हैं, उतना ही अपनी फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. फिर चाहे उनका एयरपोर्ट लुक हो या किसी फंक्शन का लुक.

बात जब करण जौहर के एयरपोर्ट लुक की हो रही है, तो बता दें कि उनका एक वीडियो सामने आया है, लेकिन इसमें वह अपने लुक के लिए नहीं बल्कि मनमर्जी के लिए एक ट्रोल किए गए हैं. उनके अंदाज को देख फैंस ने उन्हें लताड़ लगाई है.


दरअसल, करण जौहर जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, वह जल्दी से गेट के अंदर घुसने लगे. इस दौरान उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया और पेपर्स दिखाने के लिए कहा. इसके बाद अपने बैग से करण जौहर को कागजात निकालने में भी समय लग गया. फिर क्या था, इसी बात पर नेटिजंस ने और जी क्लास लगाना शुरु कर दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post