JDU नेता गब्बू सिंह के सहयोगियों के घर आज भी IT की रेड, अबतक 1.40 करोड़ कैश बरामद

 


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी जदयू नेता और बिल्डर गब्बू सिंह से जुड़े लोगों के घर आज भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीम आज गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के घर छापेमारी कर रही है। गब्बू सिंह से जुड़े लोगों के यहां हुई छापेमारी में अबतक 1.40 करोड़ रुपए कैश के साथ ही संपत्ति से जुड़े अन्य दस्तावेज आयकर विभाग की टीम के हाथ लगे हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम जेडीयू नेता और बिल्डर गब्बू सिंह के अकाउंटेंट से पूछताछ कर रही है। छापेमारी में गब्बू सिंह के नोयडा, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे कई शहरों में भी संपत्तियों का पता चला है। बताया जा रहा है कि आज की छापेमारी में आयकर विभाग की टीम के साथ साथ ईडी की टीम भी शामिल है। शुक्रवार को भी गब्बू सिंह के करीब 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड किया था। इस दौरान गब्बू सिंह की कई चल-अचल संपत्तियों की जानकारी मिली थी

आयकर विभाग की टीम ने पटना, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा स्थित कंपनी के ठिकानों पर शुक्रवार की देर रात तक छापेमारी की थी। गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गब्बू सिंह के सहयोगी मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार सिंह एवं साहनी कंस्ट्रक्शन के यहां भी आईटी की टीम ने रेड किया था। आज फिर से आय़कर विभाग की टीम गब्बू सिंह के करीबियों के घर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान अबतक करीब एक करोड़ चालीस लाख कैश समेत संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News