प्रदेश में कोरोना के 893 नये मरीज मिले, पटना में सबसे ज्यादा

 बिहार में कोरोना के मामलों में अचानक से तेज उछाल आ गया है। तीसरी लहर ने अब तक का सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अकेले राजधानी पटना में एक दिन में 500 से ज्यादा नए केस सामने आए है 



 बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना को लेकर कई नई पाबंदियां लागू कीं और उधर राज्य में तीसरी लहर ने सबसे बड़ा और विकराल रुप दिखा दिया है। एक दिन में इतने नए केस मिले हैं जिसने तीसरी लहर के सारे रेकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में 893 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमितों के इस आंकड़े ने नए साल और तीसरी लहर दोनों का ही रेकॉर्ड धवस्त कर दिया है। अकेले राजधानी पटना में 565 लोग पिछले 24 घंटे में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं गया में 99 नए तो मुजफ्फरपुर में 47 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक कर राज्य में कई पाबंदियां लागू कर दी हैं। सबसे बड़ी खबर स्कूलों को लेकर है और वो ये कि बिहार में आठवीं कक्षा तक के स्कूल वह पूर्णता बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगे। आठवीं क्लास से ऊपर के क्लास के बच्चों की क्लास 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही चलेंगे। यही नियम कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होंगे। शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News