Aryan Khan की गिरफ्तारी के बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील ने ड्रग्स बरामद होने के बावजूद जानें कैसे करवाई बेल

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील ने खुलासा किया कि आर्यन खान मामले के मुकाबले उनकी रणनीति अलग थीl दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया हैl इस बीच आर्यन खान के वकील ने उन्हें जमानत पर रिहा करवाने के कई प्रयास किए हैंl हालांकि एनसीबी के दांव उन पर हावी होते रहे हैंl

इस बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील अयाज खान ने बताया है कि उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के मामले में अलग प्रकार की रणनीति अपनाई थीl अयाज खान ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पास बहुत अधिक मात्रा में ड्रग्स थीl उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने क्लाइंट को जेल जाने से बचायाl अयाज खान कहते है कि उन्होंने इस बात की कोशिश की कि उनके क्लाइंट को जेल कस्टडी मिले ना कि एनसीबी की कस्टडीl

इस बारे में बताते हुए अयाज खान कहते है, 'उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गयाl मैंने तुरंत जेल का स्टडी के लिए अप्लाई कर दियाl जबकि एनसीबी कस्टडी लेना चाहती थीl वह भारती सिंह की नहीं लेकिन हर्ष लिंबाचिया की कस्टडी चाहते थेl वह हर्ष के माध्यम से बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते थेl इसलिए मैंने इस बात की रणनीति अपनाई कि उन्हें पहले दिन ही जेल कस्टडी हो जाए ताकि वह एनसीबी की कस्टडी से दूर रहेंl जेल कस्टडी मिलने का मतलब होता है कि अगले दिन आप बेल ले सकते हैंl अब मामला की जांच चल रही हैl'

जब अयाज खान से पूछा गया कि उन्होंने यह रणनीति क्यों अपनाईl तब उन्होंने कहा, 'जांच में पता नहीं होता कि कौन सा एंगल सामने आ जाएl कई बार सबूत बनाए भी जाते हैंl सही या गलत, यह पूरी ट्रायल समाप्त होने के बाद पता चलता हैl' अयाज ने कहा कि एनसीबी को 80 ग्राम कॉन्ट्राबैंड भारती और हर्ष के ऑफिस से मिला थाl एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर और ऑफिस पर छापा मारा था और उनके घर से 80 ग्राम कॉन्ट्राबैंड बरामद किया थाl उन्होंने माना कि वह गांजा का सेवन करते हैंl भारती सिंह व हर्ष लिंबाचिया को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl बाद में उन्हें जमानत हो गई थीl

गौरतलब है कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक और साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया हैl आर्यन खान की जमानत पर अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी, तब तक वह जेल में ही रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post