पीएम मोदी आज लांच करेंगे डिजिटल हेल्थ मिशन, लोगों को मिलेंगी तेज और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का शुभारंभ करेंगे। आज 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (पीएम-डीएचएम) के तहत सभी नागरिकों को एक विशिष्ट डिजिटल हेल्थ आइडी मुहैया कराई जाएगी जिसमें उसकी सेहत से जुड़ी सभी सूचनाएं दर्ज होंगी। पीएम ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में डिजिटल हेल्थ मिशन के पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। फिलहाल, छह केंद्र शासित प्रदेशों में इसका पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है।

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लांच पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे। पीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, संयोगवश पीएम-डीएचएम की राष्ट्रव्यापी शुरुआत ऐसे समय पर हो रही है, जब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ मना रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post