अपने बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बनवा सकते हैं, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 


मौजूदा समय में Aadhaar Card हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है। आप अपने बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 12 अंकों वाला आधार कार्ड जरूरी होता है, जिसे आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का आधार कार्ड जारी होता है, जिसे बाल आधार कार्ड कहते हैं। हालांकि 5 साल के बाद अगर इसमें बॉयोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया जाता है, तो इसे अवैध मान लिया जाता है। आधार कार्ड के लिए बच्चे के नामांकन, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

UIDAI कहता है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी बॉयोमीट्रिक्स को कैप्चर नहीं किया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किया जाता है। इन बच्चों को 5 और 15 साल की उम्र में दस अंगुलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीरों के बायोमेट्रिक को अपडेट करना होगा।

ये डॉक्यूमेंट आते हैं काम

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी

पैरेंट्स की आधार कार्ड डिटेल

अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म

कैसे करें अप्लाई

नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर जाएं

माता-पिता के आधार कार्ड के साथ बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा

5 साल से कम उम्र के बच्चे का बॉयोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा

बच्चे के आधार को पैरेंट्स के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा

आधार के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करें

सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर विजिट करें

इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा

यहां कुछ डिटेल जैसे बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी लेना होगा

पर्सनल डिटेल फिल करने के बाद अप्वाइंटमेंट फिक्स्ड बटन पर क्लिक करना होगा

इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा


Post a Comment

Previous Post Next Post