Bihar CoronaVirus Update: बिहार के लिए राहत वाली खबर, कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर आधी हुई

प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। बुधवार को 9,863 के बाद गुरुवार को 7,752 नए पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पटना से 1485 संक्रमित मिले। बुधवार को पटना से 977 नए संक्रमित मिले थे। 7,752 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96,277 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 90 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 14 हजार कम टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई। आपको यह भी जानना चाहिए कि बिहार में एक दिन में 15 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं।

हर जिले में नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ास्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार पटना को यदि छोड़ दिया जाए तो अमूमन अब प्रत्येक जिले में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली के साथ ही गया में भी संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। गुरुवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय से 173, भागलपुर से 147, गया से 233, पटना से 1485, पूर्णिया से 409, सिवान से 142 पॉजिटिव मिले। अररिया से 179, अरवल से 79, औरंगाबाद से 163, बांका से 39, भोजपुर से 69, बक्सर से 103, दरभंगा से 101, पूर्वी चंपारण से 139 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए।

वैशाली में संक्रमितों की संख्‍या अधिक

वहीं गोपालगंज से 67, जमुई से 61, जहानाबाद से 62, कैमूर से 23, कटिहार से 143, खगडिय़ा से 106, किशनगंज से 149, लखीसराय से 53, मधेपुरा से 144, मधुबनी से 206, मुंगेर से 192, मुजफ्फरपुर से 211, नालंदा से 551, नवादा से 112, रोहतास से 112, सहरसा से 277, समस्तीपुर से 243, सारण से 232, शेखपुरा से 99, शिवहर से 61, सीतामढ़ी से 50, सुपौल से 325, वैशाली से 437 और पश्चिमी चंपारण से 320 पॉजिटिव मिले हैं।

एक्टिव केस की संख्या में आ रही कमी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के कम होने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी कम होने लगी है। बुधवार को प्रदेश में एक्टिव केस 99 हजार के करीब थे, जो घटकर गुरुवार को 96,277 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसका असर एक्टिव केस पर भी दिखा है। पिछले 12 दिनों के अंदर करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। नतीजा एक्टिव केस घटकर नीचे आ गए हैं। गु़रुवार को 11,008 लोगों ने कोरोना को हराया। राज्य में वर्तमान में स्वास्थ्य दर 84.15 हो गई है।

14 महीने में कोरोना ने छीनी 3593 की सांस

बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के कारण 90 लोगों की जान गई है। इसके पूर्व बुधवार को 74 लोगों की जान गई थी। कोरोना ने प्रदेश में पिछले वर्ष मार्च महीने में दस्तक दी थी। विगत 14 महीने के दौरान सरकारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की वजह से 3593 लोगों की जान जा चुकी है।

गुरुवार को मिले 7,752 पॉजिटिव

बुधवार की अपेक्षा 14 हजार कम टेस्ट हुए

24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 90 की हुई मौत

एक्टिव केस घट कर 96,277 हो गए

एक दिन पहले तक थे 99 हजार केस


Post a Comment

Previous Post Next Post