लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान बीमार हो गए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखते ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और खुद की आरटी-पीसीआर जांच भी करा ली है। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। तब तक उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को सावधान रहने और जांच कराने की सलाह दी है। इधर, बिहार में ही सिवान जिले के बड़हरिया से राजद के विधायक बच्चा पांडेय के भाई धनंजय पांडेय की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होने की खबर मिल रही है। धनंजय भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय के भी भाई हैं। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
दिल्ली में हैं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
चिराग पासवान अभी दिल्ली में हैं। उन्होंने सोमवार की सुबह 9.32 बजे ट्वीट कर बताया कि कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर दर्द जैसा महसूस होने के बाद उन्होंने आरटी -पीसीआर जांच के लिए सैंपल दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना के लक्षण आने पर इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करें। तुरंत अपनी जांच कराएं और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होते ही इलाज शुरू करा दें।
शुभचिंतकों ने की जल्द स्वस्थ होने की दुआ
चिराग पासवान के शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। कई लोगों ने उनसे कहा है कि ये मौसमी बीमारी भी हो सकती है। मौसम में बदलाव के कारण भी बहुत से लोग बीमार हो रहे हैं। बहरहाल जैसा कि चिराग भी कह रहे हैं, भले ही मौसमी बीमारी हो, अगर किसी में लक्षण दिखें तो उन्हें भरपूर सावधानी बरतने की जरूरत है।