West Bengal Assembly Election 2021: फिरहाद हकीम ने कहा- अनुब्रत ने ममता को ब्लैकमेल किया

बंगाल के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ब्लैकमेल करते हैं और उन्हें अपना पसंदीदा उम्मीदवार दिया है। ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम ने कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में एक कार्यकर्ता बैठक में यह बात कही है।

उन्होंने दावा किया कि अनुब्रत ने ममता को ब्लैकमेल किया है। फिरहाद के पसंदीदा उम्मीदवार मोइनुद्दीन शम्स को बीरभूम जिले के नलहाटी से टिकट नहीं मिला। तृणमूल कांग्रेस ने पिछले दिनों उम्मीदवारों की सूची जारी की। नलहाटी के विधायक मोइनुद्दीन शम्स सूची में नहीं थे। मोइनुद्दीन ने एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में फिरहाद हकीम को यह कहते हुए सुना जाता है कि उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या हुआ?

उन्होंने तब फिरहाद को बताया कि अनुब्रत ने ब्लैकमेल किया है। उसने जबरन मोइनुद्दीन का नाम काट दिया। इधर इस बारे में फिरहाद हकीम ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। दूसरी ओर अनुब्रत मंडल ने कहा कि जनता जिसे चाहती थी उसे ही उम्मीदवार बनाया गया है। ब्लैकमेल की बात गलत है। 


Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News