न्यूज डेस्कः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मंदिर छोटी छावनी में एक साधु की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. साधु ने धारदार हथियार से अपना गला रेत दिया. गंभीर हालत में साधु को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलि
स फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
स फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक साधु का नाम हरि भजन बताया जा रहा है. हरि भजन पिछले कई सालों से यहां रह रहे थे. सीओ राजेश राय ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे छोटी छावनी मंदिर की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई कि साधु के कमरे का ताला नहीं खुल रहा है. दरवाजा खुलने पर पता चला कि हरि भजन ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला रेत दिया. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कोतवाली अयोध्या पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है.
छोटी छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास कहते हैं कि हरि भजन गुजरात का रहने वाला था. उनका सोमनाथ मंदिर के बगल में मंदिर था, लेकिन सड़क चौड़ी करने के लिए सरकार ने इसके मंदिर को गिरा दिया था. उसी समय से यह विक्षिप्त हो गया और अयोध्या चला आया और लंबे समय से रह रहा था.
Post a Comment