आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 609.83 अंक ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.40 अंक की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार की शुरुआती आज बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार में सेंसेक्स 359.87 अंक की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला था।
आज के प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
ADVERTISEMENT
Post a Comment