Union Budget 2021 : स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं, कोविड वैक्‍सीन के लिए 35 हजार करोड़ का एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 2021-22 का आम बजट पेश किया। यह राजग-2 का तीसरा बजट है। कोरोना संकट के बीच आने वाले इस बजट में हेल्थ सेक्टर को काफी प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में उन उपायों को किए जाने की दरकार थी जिनका अगले दो-तीन वर्षों में स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में जमीनी असर नजर आए। आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में भी उन उपायों की ओर ध्‍यान दिलाते हुए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का बजट बढ़ाए जाने की सिफारिश की गई थी। आइए जानें स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसा रहा बजट... 

Union Budget 2021-22 : Announcements for the health sector Update 

- 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन। 

- पब्लिक हेल्‍थ के लिए वेबसाइट की शुरुआत। कोविड वैक्‍सीन के लिए 35 हजार करोड़ का एलान 

- 64,180 करोड़ के साथ एक नई केंद्र प्रायोजित योजना पीएम आत्मानिभोर स्वच्छ भारत योजना शुरू की जाएगी

- स्‍वस्‍थ्‍य भारत हमारा मंत्र, नई बीमारियों पर रहेगा हमारा फोकस 

- 602 ब्‍लॉक में क्रिटिकल केयर अस्‍पताल बनेंगे 

- त्‍मनिर्भर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की शुरुआत होगी 

- हेल्‍थकेयर के लिए कुल 2.23 लाख करोड़ का एलान 

ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post