इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कुल 66 परीक्षा केंद्र पर 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है


- परीक्षा में जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र प्रवेश करना वर्जित रहेगा

-सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 अंर्तगत निषेधाज्ञा लागू रहेगा

सूरज कुमार

------------

गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था संधारण, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु जिला दंडाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गया कॉलेज अवस्थित मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षकों स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ शुक्रवार को ब्रीफिंग की गई।

 ब्रीफिंग में बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 तक चलेगी तथा द्वितीय पाली अपराहन 1:45 से अपराहन 5:00 बजे तक चलेगी।

पूरे जिले में कुल 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 50, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 4, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 7 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

बैठक में बताया गया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा।किसी भी स्थिति में कोई भी परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा में नहीं बैठेंगे।

बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सदर अनुमंडल अंतर्गत अनुग्रह कन्या इंटर विद्यालय गया, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत रंग लाल इंटर विद्यालय शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी राज इंटर विद्यालय टिकारी तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय खिजरसराय हैं।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षक एवं अन्य महिला पदाधिकारी पूर्वाहन 7:45 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।


डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही फ्रिस्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे।महिला परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरानुमा पंडाल में ही करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी कर्मी के पास परीक्षा भवन में मोबाइल फोन नहीं रहेगा।

उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त बेंच उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने सभी जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी व्यक्ति अपना अपना फोटोयुक्त आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करेंगे।

परीक्षा के सफल संचालन करने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके वरीय प्रभार में वरीय उप समाहर्ता दुर्गेश नंदनी रहेंगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-22222 53 है।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों पदाधिकारी एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित करे।

परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 20 जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिनमें उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम निरंजन चौधरी, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण बालेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद शाहबाज खान, जिला योजना पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमृता ओशो, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल अरविंद कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस गया श्रीमती किशलय शर्मा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल टिकारी अरशद आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परैया  ज्योति सिन्हा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल शेरघाटी रणवीर कुमार, बाल विकास परीयोजना पदाधिकारी बांके बाजार  मंजू कुमारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नीमचक बथानी उपेंद्र कुमार शर्मा तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परैया सूची स्मिता पदम है।

सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी पूर्वाहन 9:20 तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्त होने के पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की साफ सफाई रखने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया।

इस ब्रीफ़िंग में सिटी एसपी राकेश कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, डीईओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी, सभी एसडीओ, सभी डीएसपी संबंधित अधिकारि व शिक्षक उपस्थित थें।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post