Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 586 अरब डॉलर के पार, 75.8 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई पिछले सप्ताह

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह के उछाल के बाद नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के आंकड़ों के मुताबिक आठ जनवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 75.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 586.082 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। उससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 4.483 अरब डॉलर का बड़ा उछाल आया था, जिसके बाद यह 585.324 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

उससे पिछले सप्ताह यानी 25 दिसंबर, 2020 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार गिरावट के साथ 580.841 अरब डॉलर का रह गया था। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान पहली बार 500 अरब डॉलर और नौ अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 550 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

जानें कितनी हो गई एफसीए

आठ जनवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में अच्छी बढ़त देखी गई, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार आंकड़ों पर दिखा।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य 15 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 541.791 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है।

समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 56.8 करोड़ डॉलर चढ़कर 37.594 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post