रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और bp ने शुक्रवार को ब्लॉक KG D6 के आर कलस्टर में शुक्रवार को उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। आरआईएल और bp ब्लॉक KG D6 में तीन गहरे गैस प्रोजेक्ट्स -आर क्लस्टर, सेटेलाइट क्लस्टर और MJ विकसित कर रहे हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इन सभी गैस प्रोजेक्ट्स से 2023 तक भारत की कुल गैस मांग की करीब 15 फीसद तक की पूर्ति हो जाएगी। इन परियोजनाओं के तहत KG D6 ब्लॉक में पहले से मौजूद हब इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा। RIL 66.67 फीसद की हिस्सेदारी और bp 33.33 हिस्सेदारी के साथ KG D6 का परिचालन करते हैं।
Post a Comment