हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना अब तक नया रिकॉर्ड स्तर कायम किया है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 45,099 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 6 अंक की तेजी के साथ 13,265 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 45,458.92 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 13,366.65 की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 347 अंकों की तेजी के साथ 45,426.97 के नए रिकॉर्ड स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97 अंकों की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 13,355.75 पर बंद हुआ.
खासकर फार्मा और एफएमसीजी शेयरों की बदौलत यह तेजी आयी है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तो फार्मा, इन्फ्रा और एफएमसीजी शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी आयी है. कारोबार के दौरान 1972 शेयरों में तेजी और 936 शेयरों में गिरावट आयी है.
सेंसेक्स का हाल
ओएनजीसी में 3 फीसदी की तेजी
इस साल की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स में करीब 9.3 फीसदी और निफ्टी में 9.34 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. शुरुआती कारोबार में करीब 1180 शेयरों में तेजी और 377 में गिरावट देखी गयी. सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आयी है. कंपनी की सब्सिडियरी ओएनजीसी विदेश ने कोलंबिया में तेल की खोज में सफलता हासिल की है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपये में कारोबार की शुरुआत भी सपाट हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 73.79 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 73.78 पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते बना था रिकॉर्ड
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की. ब्याज दरों में तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन रिजर्व बैंक ने यह संकेत दिये हैं कि अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है. इसकी वजह से शेयर बाजार में अच्छी तेजी आयी और सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 45 हजार का आंकड़ा पार कर लिया.
कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 45,023.79 तक तक उछल गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 446.90 अंकों की उछाल के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड बंद स्तर है. इसी एनएसई निफ्टी 124.65 अंकों की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ.
Post a Comment