ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की बड़ी छलांग, 12वें से दूसरे पायदान पर पहुंचा प्रदेश


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश, 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश. उसके बाद क्रमश: तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है.   

बता दें, घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है. इसे राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान रैंकिंग भी कहा जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए यह रैंकिंग जारी की है.


दरअसल राज्यों में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए भी यह आंकड़ा जारी किया जाता है. इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो. 

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post