West Bengal: नदी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश करते तीन बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने नाव सहित पकड़ा


कोलकाता। Bangladeshi Arrested: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए नौका सहित तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी शनिवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले के झिंगा सीमा चौकी इलाके से होकर अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी 27वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें पकड़ा। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की खुफिया सूचना के बाद बीओपी झिंगा में तैनात 27वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता, बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी के पास एक विशेष निगरानी शुरू की।

रात लगभग 21:45 बजे जवानों ने नदी में एक संदिग्ध नाव को देखा, जिसमें 3 लोग सवार थे जो बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र की ओर आ रहे थे। जवानों ने उनको चुनौती दी, लेकिन वे लोग वापस भागने लगे। हालांकि बीएसएफ गश्ती दल ने बोट की मदद से पीछा कर तीनों को नाव सहित पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मो. सलीम सेख (48), हुसैन सिकदर (20) व शकील मोल्ला (19) है। तीनों ने बांग्लादेश के नॉरेल जिले का रहने वाला बताया है। पूछताछ में गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बताया कि वे लोग अवैध रूप से नाव का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस कार्य में उनको बांग्लादेश के सतखीरा जिले के रहने वाले सुहाग (46) से मदद मिली।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post