भाजपा राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा- बंगाल सरकार के पास प्रवासी मजदूरों का कोई डेटा ही नहीं


प्रवासी श्रमिकों के लिए केंद्र द्वारा हाल में शुरू किए गए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ में बंगाल को शामिल नहीं किए जाने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों का आंकड़ा मुहैया नहीं कराया इसीलिए बंगाल को इसका लाभ नहीं मिल सका।

उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार केंद की सभी जन हितैषी नीतियों का विरोध करती रही है। प्रवासी श्रमिकों पर छह राज्यों ने आंकड़े साझा किए हैं। बहरहाल, बंगाल ने आंकड़ा साझा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार के पास प्रवासी मजदूरों का कोई डेटा ही नहीं है।


उन्होंने वित्त मंत्री अमित मित्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों का डेटा कहीं उनके दफ्तर में इधर उधर पड़ा होगा अथवा मुख्यमंत्री के ऑफिस में फाइल के नीचे दबा होगा।

राहुल सिन्हा ने कहा कि बंगाल में सत्तारूढ़ दल केंद्र की किसी भी कल्याणकारी योजना को लागू नहीं करना चाहता। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का लाभ राज्य को नहीं देने के लिए हाल में केंद्र सरकार की आलोचना की थी। 

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post