देश इन दिनों कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के लापता होने के पोस्टर्स लगाए गए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समीर खान सुल्तान और जय सिंह यादव की ओर से लखनऊ के पश्चिमी विधान क्षेत्र में इन पोस्टर्स को लगवाया गया है.
पुलिस ने भी इस मामले में एक्शन ले लिया है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 500 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लखनऊ के पारा थाना में समीर खान सुल्तान और जय सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
छवि खराब करने का आरोप
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की छवि को जनता के सामने धूमिल करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री और विधायक की छवि खराब करने के उद्देश्य से लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT