पिछले 24 घंटे में कोरोना से 122 मौतें, देश में मरीजों का आंकड़ा 74 हजार के पार


देश में कोरोना का आंकड़ा अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 3525 नए केस आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार कर गया है. अब कुल कंफर्म केस की संख्या 74 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है.

गनीमत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 1931 लोग ठीक भी हुए हैं. अब कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 24 हजार 386 हो गया है. देश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 480 है. देश के पूरे केस का एक तिहाई केस अकेले महाराष्ट्र में है. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 8 हजार 903 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 537 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है. यहां अब तक 8718 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 61 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में अब तक 7639 मामले आए हैं, जिसमें 86 की मौत हुई है.

वहीं, राजस्थान में अब तक 4126 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 117 लोगों की मौत हो चुकी. मध्य प्रदेश में अब तक 3986 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 225 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 3664 हो गई है, जिसमें 82 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

आंध्र प्रदेश में अब तक 2090 मामले (46 की मौत), अंडमान निकोबार में 33 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 65 मामले (2 की मौत), बिहार में 831 मामले (6 की मौत), चंडीगढ़ में 187 मामले (3 की मौत), छत्तीसगढ़ में 59 मामले, गोवा में 7 मामले, हरियाणा में 780 मामले (11 की मौत) और हिमाचल प्रदेश में 65 मामले (2 की मौत) आ चुके हैं.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 934 मामले (10 की मौत), झारखंड में 172 मामले (3 की मौत), कर्नाटक में 925 मामले (31 की मौत), केरल में 524 मामले (4 की मौत), लद्दाख में 42 मामले, मणिपुर में 2 मामले, मेघालय में 13 मामले (एक की मौत), मिजोरम में एक मामला और ओडिशा में 437 मामले (3 की मौत) सामने आए हैं.

पुदुचेरी में 13 मामले, पंजाब में 1914 मामले (32 की मौत), तेलंगाना में 1326 मामले (32 की मौत), त्रिपुरा में 154 मामले, उत्तराखंड में 69 मामले, पश्चिम बंगाल में 2173 मामले (198 की मौत) सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post