दरभंगा : करंट से दो बच्चों की मौत, मां झुलसी, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप


घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का ताजा मामला दरभंगा (Darbhanga) के सोनकी थाना क्षेत्र का है. इस इलाके के बासुदेवपुर गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है. वहीं दोनों बच्चों की मां भी जख्मी हालत में मिली हैं. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है.दरभंगा. लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं कि लंबे समय से घर में रहने की मजबूरी से लोगों का तनाव बढ़ रहा है और वह हिंसा के रूप में सामने आ रहा है. ताजा मामला दरभंगा (Darbhanga) के सोनकी थाना क्षेत्र का है. इस इलाके के बासुदेवपुर गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है. वहीं दोनों बच्चों की मां भी जख्मी हालत में मिली हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है की सोमवार सुबह बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला और उसके पति के बीच बीती रात विवाद हुआ था. महिला का नाम कंचन देवी है. उनकी शादी 2015 में बासुदेवपुर गांव के दीप नारायण यादव से हुई थी.

दर्दनाक घटना में दो बच्चे की मौत

इस मामले में एसएसपी  बाबूराम ने बताया कि सोनकी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव में शिवम कुमार 2 वर्ष और काजल कुमारी 4 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई है. वहीं इन दोनों बच्चों की मां भी बुरी तरह झुलस गई हैं. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि महिला के परिजनों ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर बच्चों को करंट लगाकर मारने और महिला को भी करंट लगाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. एसएसपी  ने बताया कि मामले की जांच कर महिला के पति के साथ ससुराल वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. महिला का इलाज स्थानीय डीएमसीएच में चल रहा है, वही दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post